संजय राउत कश्मीरी हिंदू कर्मियों के धरने पर पहुंचे

 

संजय राउत कश्मीरी हिंदू कर्मियों के धरने पर पहुंचे






शिवसेना यूबीटी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने जम्मू में पिछले 256 दिनों से सुरक्षित स्थानों पर तबादले की मांग को लेकर धरने पर बैठे पीएम पैकेज के तहत कश्मीरी घाटी में तैनात कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में कश्मीरी हिंदुओं के नाम पर लगातार राजनीति कर रही है लेकिन आज जब वह लक्षित हत्याओं के शिकार होकर पुन: दहशत में हैं तो सरकार उनकी तबादला किए जाने की मांगों को नहीं मान रही है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह शिव सेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से इस गंभीर विषय पर बात कर आगामी संसद सत्र के दौरान न केवल संसद बल्कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के सामने भी इन कर्मचारियों की समस्याओं का मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और शिवसेना कश्मीरी पंडितों के सदैव साथ रहे हैं और आगे साथ रहेंगे। संजय राउत ने बताया कि पार्टी पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे ने उनसे फोन पर सम्पर्क कर कश्मीरी हिन्दुओं को राहत के लिए हर संभव प्रयासों के निर्देश दिए। बाद में शिवसेना सांसद कठुआ में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए रवाना हुए। शिव सेना जम्मू.कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मनीष साहनी के साथ पहुंचे सांसद संजय राउत ने पीएम पैकेज के हिंदू कर्मचारी जो कि राहत आयुक्त कार्यालय पर धरना दे रहे हैं कि मांगों को पुरजोर तरीके से देश के सामने उठाने का वादा किया। इस मौके पर उपस्थित शिवसेना प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने संजय राऊत को कश्मीर कर्मचारियों की घाटी में मौजूदा स्थिति से अवगत करवाया। शिव सैनिकों ने जम्मू हवाई अड्डे, बाड़ी ब्राह्मणा, सांबा, हीरा नगर में संजय राउत का जोरदार स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने